प्रतिनिधि, कसबा. आशा चयन में हुई धांधली की शिकायत पर कसबा विधायक मो आफाक आलम कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ कृष्ण मोहन दास व बीसीएम उमेश पंडित से विधायक ने बारीकी से जानकारी ली. बताया गया कि शिकायत सामने आने पर आशा के पद पर चयनित सात अभ्यर्थियों का चयन रद किया गया है. आगे कार्रवाई की जा रही है. विधायक ने कहा कि तत्काल चयन प्रक्रिया को रोका जाए. नए सिरे से और सरकारी मापदंडों के तहत आशा का चयन हो. आशा पद के लिए जो असली हकदार है उसी का चयन हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है