बीकोठी. सुखसेना गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेले का मंत्री लेशी सिंह ने उद्घाटन किया. इस मौके पर मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि सुखसेना उनका घर है. पहली बार 1995 में इसी सुखसेना गांव के सहयोग से वे राजनीति में आयीं और आज यहां तक पहुंची हैं. वे यहां की बहू बेटी के समान हैं. उन्होंने कहा कि भले ही परिसीमन में सुखसेना अब उनके विधानसभा क्षेत्र से हट गया है, लेकिन वह सदैव यहां के विकास के लिए तत्पर रहेंगी. जो भी उनसे संभव होगा इस इलाके के विकास के लिए करते रहेंगी. बता दें कि सुखसेना में तीन सदी से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन होता है. इस मौके पर मिथिला संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. बीती रात जहां दरभंगा से आए मैथिली की कलाकार जूली झा और उनकी टीम ने अपने सुमधुर मैथिली गीतों से समा बांध दिया. वहीं 16 अगस्त की रात उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से आए कलाकारों की टीम ने भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति की. इस गांव में कृष्णाष्टमी के मौके पर एक खास परंपरा भी रही है. यहां दूर-दूर से लोग छोटे बच्चों को बांसुरी चढ़ाने के लिए आते हैं. कहा जाता है कि भगवान कृष्ण पर बांसुरी चढ़ाने से बच्चे प्रतिभाशाली होते हैं. कार्यक्रम के आयोजन में पूजा समिति के साथ-साथ पूरे ग्रामीण की काफी सहभागिता रहती है।मौके पर सुखसेना पूर्व पंचायत की मुखिया सरिता देवी,जागेश्वर झा, रामेश्वर झा, अजय कुमार झा, विनोदानंद झा, मेला अध्यक्ष शारदानंद मिश्र, कोषाध्यक्ष सुमन कुमार झा, कमलानंद झा उर्फ पुटुर झा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

