‘दीदी से दिल की बात’ कार्यक्रम में मंत्री ने किया दीदियों से संवाद
पूर्णिया. ‘दीदी से दिल की बात’ कार्यक्रम के तहत बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने रविवार को धमदाहा प्रखंड की चिकनी डुमरिया पंचायत में दीदियों से सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब वे दिन गये जब महिलायें केवल घर की चौखट तक ही सीमित थी. आज वह पढ़ लिखकर न केवल अपने जीवन में बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम हो रही हैं. उन्होंने कहा कि मैं महिला हूं, इसलिए आपकी हर समस्या को दिल से महसूस करती हूं. धमदाहा की बागडोर महिला के हाथ में है और यही वजह है कि यहां विकास की रफ्तार रुकती नहीं है. विकास की निरंतर अविरल धारा बहती रहती है. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि जब मैं पहली बार जीती तो घर परिवार की जिम्मेदारी संभालते हुए बहू-बेटी की तरह धमदाहा विधानसभा का विकास की. सबों को सम्मान दिया और सभी समस्याओं के समाधान का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं ने साबित कर दिया है कि वे सिर्फ़ सहनशीलता की मूर्ति नहीं हैं बल्कि हर चुनौती का डटकर सामना करने वाली एक अदम्य शक्ति है. जिस समाज में महिलाएं सुरक्षित और शिक्षित होती हैं, उस समाज की तरक्की को कोई नहीं रोक सकता है. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम महिलाओं की सोच में गहरा बदलाव आया है. गांव की चौखट तक सीमित रहने वाली बेटियां आज आत्मविश्वास से स्कूल, कॉलेज और दफ्तर तक पहुंच रही हैं. पहले बेटियों को इस तरह के सपने देखना मुश्किल था अब उन्हें पूरा करना आसान हो गया है. उनके सपनों को पंख लग गये हैं. जीविका दीदियां भी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करती हैं. अब जीविका की दीदियां किसी पर बोझ नहीं अपने परिवार की रीढ़ हैं. मंच संचालन जदयू नेत्री शबनम कुमारी ने की. कार्यक्रम में उपस्थित रंभा देवी,सीता देवी, कैली देवी, सोनेला देवी, यशोदा देवी, हेमा देवी, एलिजा देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

