पूर्णिया. बिहार किसान मजदूर संघ ने रसायनिक उर्वरक की कालाबाजारी के संबंध में डीएम को आवेदन दिया है. पत्र में संघ ने कहा है कि किसानों के लिए रबी का मौसम का रहा है. डीएपी खाद के लिए खुदरा बाजार में हाहाकार मचा है. 1800 रुपये प्रति बोरा खुदरा व्यवसायी किसान को देते हैं. जबकि प्रिंट रेट 1350 रुपये प्रति बैग है. हमलोग जब खुदरा व्यवसायी से बात करते हैं तो थोक विक्रेताओं की जिम्मेदारी बताते हैं. संघ ने कहा है कि डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता बता रहे हैं. आवेदन में जांच एवं कार्रवाई की मांग की गई है. प्रतिनिधि मंडल में अनिरुद्ध मेहता, शक्तिनाथ यादव, महेश्वरी मेहता, सुरेश यादव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

