प्रतिनिधि, बनमनखी. सिकलीगढ़ धरहरा स्थित श्रीहरि नरसिंह अवतार स्थल प्रह्लादनगर सिकलीगढ़ धरहरा प्रह्लाद स्तंभ में आगामी राजकीय महोत्सव होलिका दहन की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने की. बैठक में विधायक कृष्ण कुमार ऋषि,एसडीम चंद्रकिशोर सिंह, एसडीपीओ सुबोध कुमार, राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज,थानाध्यक्ष, संजय कुमार,नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार,जानकीनगर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी, मंदिर सचिव राकेश सिंह,प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू, दिलीप झा,अजय सिंह,अमितेश सिंह,नवनीत सिंह,नितिन जायसवाल,पूर्व चेयरमैन विजय साह,नरेश भगत,अनिल चौधरी,नरेश यादव,रामदेव पोद्दार,गुड्डू चौधरी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. बैठक में आगामी राजकीय महोत्सव होलिका दहन की रूपरेखा तैयार की गयी. विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि होलिका दहन में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. इसे देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था,सीसीटीवी कैमरे ,बेरिकेटिंग की जाएगी. होलिका की पुतला बनाने एवं आतिशबाजी आदि को लेकर सहमति बनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है