बनमनखी. अनुमंडल मुख्यालय स्थित सुमरित उच्च विद्यालय में रविवार को जिलास्तरीय गणित एवं विज्ञान ओलंपियाड 2025 परीक्षा आयोजित की गई. इसमें अनुमंडल के 30 विद्यालयों से चयनित कुल 276 प्रतिभागियों ने भाग लिया. केन्द्राधीक्षक विवेकानन्द विवेक के नेतृत्व में सुमरित के वरिष्ठ शिक्षक संजय कुमार सिंह, अरुण कुमार, सादिक अहसन एवं नोडल शिक्षक शंभू कुमार ने परीक्षा का सफल संचालन किया. केन्द्राधीक्षक के अनुसार परीक्षा सीसीटीवी केमरे की निगरानी में कदाचार मुक्त एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

