– मंत्री लेशी सिंह ने कहा- सम्मानित किए जाएंगे शहीदों के परिजन धमदाहा. अगस्त क्रांति में धमदाहा में शहीद हुए सपूतों की स्मृति में मनाया जाने वाला राजकीय महोत्सव शहीद दिवस आज होगा. इसे लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजय चौधरी चौधरी होंगे. रविवार को बिहार सरकार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया .उन्होंने कहा कि धमदाहा में भारत छोड़ो आंदोलन में शहीद हुए 15 वीर सपूतों की स्मृति को हमलोग राजकीय महोत्सव के रूप में मनाते आ रहे है . इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए हमारे आन बान शान तिरंगा झंडा को गर्व के साथ फहराया जाएगा. साथ ही सभी अमर शहीदों के परिजनों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन सम्मानित किए जाएंगे. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम ने बताया कि कार्यक्रम में जिला स्तर के कई पदाधिकारी भी शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

