पूर्णिया. सामाजिक न्याय मंच के बैनर तले स्थानीय टैक्सी स्टैंड स्थित आंबेडकर सेवा सदन में शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस को सामाजिक न्याय दिवस के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम अमर शहीद जगदेव प्रसाद की तस्वीर पर पुष्प माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया और सामाजिक न्याय के लिए उनके जीवन संघर्षों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. आंबेडकर सेवा सदन के अध्यक्ष जीन्नत लाल राम की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संयोजन सह संचालन, मंच के संयोजक संजय सिंह सिन्धु ने किया. इस अवसर पर उपस्थित जन अधिकार पार्टी के बिहार अध्यक्ष सह अंतर्राष्ट्रीय कुशवाहा महासभा के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, वोकल इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश कुमार, डॉ. रामशरण मेहता, आंबेडकर सेवा सदन के संस्थापक शंभू प्रसाद दास, अर्जक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य रमाशंकर शर्मा, देवनारायण मेहता, उमेश यादव, सुशीला भारती, अजय कुमार, हरिमोहन विश्वास, राजेन्द्र पासवान, सामाजिक न्याय मंच के कार्यकारिणी सदस्य राजीव राजहंस, चन्द्रदेव मेहता, वार्ड पार्षद नीपू पासवान, युवा नेता अजय सवर्ण, सुपौल जिला के युवा नेता केप्टन आलोक सहित कई अन्य लोगों ने प्रमुख रूप से अपने अपने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

