पूर्णिया. एक विवाहित महिला की फंदे से झूलकर संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. घटना मंगलवार की दोपहर सदर थाना क्षेत्र के नया टोला बसंतबाग में हुई. मृतक महिला का नाम अनीता देवी, 40 वर्ष बताया गया है. जो बसंत भाग निवासी रंजीत शाह की पत्नी थी. सूचना के बाद सदर थाने की पुलिस पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और परिजनों से पूछताछ की. मृतका के मायके वालों ने पति व उसकी मां पर गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. इस संबंध में अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. आरोपित पति को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. फिलहाल, घटनास्थल की एफएसएल टीम द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. इधर, मृतका के मायके वालों ने उसके पति रंजीत साह व उसकी मां पर गला दबा कर हत्या कर देने व फंदे से लटका कर खुदकुशी करने का रूप देने का आरोप लगाया है. मृतका कामकाजी महिला थी और उसी के कमाई से घर चल रहा था, जबकि उसके पति पर शराब के नशे का आदी होने का आरोप लगाया गया है. परिजनों ने कहा कि शराब के लिए रंजीत अक्सर पत्नी से पैसे की मांग करता रहता था, नहीं देने पर मारपीट करता था. मृतका को तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. एफएसएल टीम की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही पता चलेगा. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. फोटो 8 पूर्णिया 41- मृतक महिला फाइल फोटो. 42- घटना की जांच करती पुलिस.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है