22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल संघ की बैठक में कार्यक्रम को लेकर लिए गये कई अहम निर्णय

जिला खेल संघ की एक बैठक डीएसए मैदान स्थित कार्यालय में हुई.

पूर्णिया. जिला खेल संघ की एक बैठक डीएसए मैदान स्थित कार्यालय में हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष गौतम वर्मा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में संरक्षक नीलम अग्रवाल मौजूद थे. बैठक में सभी खेल संघों के पदाधिकारी का स्वागत किया गया. बैठक में खेल दिवस 29 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर अब तक की तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक में कबड्डी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, खो खो, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, क्रिकेट, एथलेटिक्स, शतरंज, ताइक्वांडो, कुश्ती एवं साइकलिंग में प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित करने और इसके लिए सभी खेल संघों को अपने-अपने खिलाड़ियों की सूची 22 अगस्त तक उपलब्ध कराने को कहा गया. बैठक में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की संक्षिप्त जीवनी प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सभी खेल संघ को अपने खेल कैलेंडर उपलब्ध कराने को कहा गया है, ताकि मैदान का आवंटन नियमानुकूल किया जा सके. वहीं जिलाधिकारी को आमंत्रित करने, डीएसए मैदान का रसीद कटवाने की विधिवत प्रक्रिया पूरी करने के साथ-साथ आगामी 23 अगस्त को अगली बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान गौतम वर्मा, संरक्षक नीलम अग्रवाल, सचिव अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष एम एच रहमान, सदस्य आलोक लोहिया, अमर भारती, असरार उर्फ गुड्डू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel