हरदा. केनगर प्रखंड के सतकोदरिया ग्राम कचहरी में कई लंबित मामले निष्पादित हुए. सतकोदरिया सरपंच सह जिला सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष अजाउर रहमान उर्फ पप्पू ने बताया कि ग्राम कचहरी में कई लंबित भूविवाद,पारिवारिक और अन्य कई मामले को सुलझाया गया . इसमें उपस्थिति सभी पंचों के समक्ष दोनों पक्षों को संतुष्ट कराया गया .सरपंच अजाउर रहमान उर्फ पप्पू ने बताया कि ग्राम कचहरी में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से कई दीवानी और फौजदारी मामले का निष्पादन किया गया. वहीं न्यायमित्र अशोक कुमार मंडल,सचिव मो आलम, पूर्व मुखिया युगल हांसदा, वार्ड सदस्य वकील शर्मा, जोना हांसदा,दानियाल सोरेन,ठाकुर मरांडी,याकूब ,सुफल सोरेन,सुशील मुर्मू,जुबेल सोरेन आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

