पूर्णिया. जदयू प्रदेश नेतृत्व ने पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज मंडल को कटिहार जिले के मनिहारी विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया है. इस आशय का एक पत्र पार्टी की ओर से जारी किया गया है. मनोनयन के बाद श्री मंडल ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताया है और कहा है कि पार्टी आलाकमान ने जो जवाबदेही उन्हें सौंपी है, उसपर सौ फीसदी खड़ा उतरने का कोशिश करूंगा. उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुट गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

