बीकोठी. बनमनखी-बिहारीगंज रेलखंड पर लौकाही रेलवे ढाला के समीप ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रजनी गांव निवासी 35 वर्षीय डब्ल्यू कुमार दास पिता ब्रह्मदेव दास के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही बड़हरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की. मृतक की पत्नी बबीता कुमारी के आवेदन के आधार पर बड़हरा थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. आवेदन में मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके पति की मृत्यु ट्रेन से कटने के कारण हुई है. इसमें किसी व्यक्ति की कोई दोष नहीं है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. घटना के बाद मृतक के ससुराल लौकही एवं पैतृक गांव रजनी सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही छात्र नेता त्रिभुवन कुमार, आदिल कुमार, जिम्मी कुमार, धीरज कुमार मंडल सहित समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

