पूर्णिया. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के लाभार्थी मनीष कुशवाहा की प्रसंस्करण इकाई द्वारा प्रसंस्करण किये गये दो हजार किलो मखाना के कंसाइंमेंट को हरी जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक संजीव कुमार ने झंडी दिखा कर दुबई के लिए रवाना किया. इस मौके पर महाप्रबंधक ने कहा कि उद्योग विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से जिले के उद्यमियों को लाभ हो रहा है, जिससे जिला आर्थिक विकास की ओर अग्रसर है, जिले के उद्यमियों द्वारा तैयार उत्पाद न केवल विदेशों में भेजा जा रहा बल्कि यहां के उद्यमी अपनी इकाइयों में अधिक-अधिक लोगों को रोजगार भी मुहैया करा रहे है. इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र परियोजना प्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव एवं कुशवाह फार्म टू फैक्ट्री के कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

