अमौर. अमौर थाना क्षेत्र में बीती रात हुई पुलिस छापेमारी में नाबालिग अपहरण कांड के एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित मो नौशाद उर्फ नूर सलाम पिता मो शकुर, साकिन मतीन नगर, नगर पंचायत अमौर, थाना अमौर, जिला पूर्णिया का निवासी बताया गया है. अमौर थाना के एएसआइ राम इकबाल पासवान ने गत रात उसके घर छापेमारी कर गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में अपहृत नाबालिग किशोरी के पिता द्वारा 08 अप्रैल 2025 को अमौर थाना कांड 146/25 के तहत तीन नामजद अभियुक्तों के खिलाफ अपहरण कांड का मामला दर्ज कराया गया है. मामले में कहा गया है कि 05 अप्रैल 2025 की रात्रि 9 बजे के करीब उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर तथा शादी की नीयत से मो नौशाद उर्फ नूर सलाम ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अगवा कर लिया है. अपहरणकर्ता मो नौशाद ने फोन पर अपहृत बेटी की शादी उसके साथ करने की बात कही है और दो लाख रुपये की मांग की है. मांग पूरी नहीं होने की स्थिति में अंजाम बुरा होने की धमकी भी दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इससे पूर्व मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत किशोरी को बरामद कर मेडिकल जांच करायी गयी और न्यायालय में पेश कर 164 का बयान कलमबंद कराने के पश्चात, न्यायालय के आदेश पर अपहृत किशोरी को उसके माता पिता के सुपुर्द कर दिया गया है. इस अपहरण कांड के मुख्य आरोपित मो नौशाद उर्फ नूर सलाम को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

