पूर्णिया. धमदाहा प्रखंड के कुकरौन नंबर दो निवासी स्वर्गीय मुक्ति प्रसाद यादव एवं दुलारी देवी की द्वितीय पौत्री चार्ली यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी बनकर इलाके का नाम रौशन किया है. चार्ली, अररिया स्वास्थ्य विभाग कर्मी वीरेंद्र कुमार यादव एवं रीना देवी की पुत्री हैं. हालांकि चार्ली अभी अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहती है उनका लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग के दूसरे पद के लिए हैं. चार्ली अररिया पब्लिक स्कूल की छात्रा रही हैं मैट्रिक की पढ़ाई के बाद चार्ली ने भागलपुर से इंटर एवं पटना से स्नातक की डिग्री हासिल की. चार्ली की सफलता पर जहां परिवार में हर्ष का माहौल है वहीं रिश्तेदार एवं शुभेक्षुओं द्वारा उन्हें लगातार बधाई मिल रही है. उन्हें बधाई देने वालों में निहार चंद, शेखर चंद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुजीत कुमार यादव, रणधीर कुमार राणा, सेवानिवृत पुलिस निरीक्षक दिवाकर सिंह दिनकर, कृष्ण कुमार चौधरी, कुमोद पासवान, डॉ नवीन उपरोझिया, डॉ कमलकांत, नीतीश राय, जुली कुमारी, गुंजन कुमार यादव, वेद प्रकाश, सुबोध यादव, विभूति नाथ झा, विकास यदुवंशी श्यामल किशोर महतो यदि मुख्य रूप से शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

