26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तीय साक्षरता सप्ताह को ले ग्राहकों को किया जागरूक

भारतीय रिजर्व बैंक

पूर्णिया. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्देशित वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत बैंक अधिकारियों द्वारा गांव में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को खाता के संचालन के साथ साथ राशि के डिजिटल लेनदेन में सतर्कता बरतने एवं किसी भी तरह की धोखाधड़ी की स्थिति से निबटने के उपाय बताये जा रहे हैं. इसके अलावा इस वर्ष के मुख्य थीम वित्तीय समझदारी- समृद्ध नारी के लक्ष्य को लेकर प्रत्येक बैंकों के ग्रामीण क्षेत्रों के शाखा प्रत्येक टार्गेट ग्रुप के साथ कैम्प के माध्यम से वित्तीय साक्षरता का प्रचार प्रसार सुनिश्चित कर रही है. इस दरम्यान बनमनखी अनुमंडल में भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास कुमार के दिशानिर्देशों, जिला अग्रणी प्रबंधक शैलेश कुमार की देखरेख, प्रबंधक वित्तीय समावेशन मोती पासवान के सहयोग और भारतीय स्टेट बैंक के सेवा निवृत मुख्य प्रबंधक अजय कांत झा ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. उन्होंने बैंक ग्राहकों से अपनी प्राथमिकताएं निर्धारित करने, समझदार बनने, वित्तीय अनुशासन का पालन करने का आग्रह किया. इसके अलावा उपस्थित लोगों को बजट बनाकर खर्च करने एवं नियमित बचत की आदत डालने जैसे सुझाव दिए गये. जबकि जरुरत के अनुसार बैंकों से ऋण लेने और उसे ससमय बैंक को वापस करने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम में सभी लोगों को किसी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर साइबर क्राइम टोलफ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गयी. यह जागरूकता कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक के सेवा निवृत मुख्य प्रबंधक अजय कांत झा, के द्वारा और अमरनाथ कुमार शाखा प्रबंधक, बंनमनखी की देखरेख में बनमनखी, सरसी और जानकीनगर सहित अन्य केंद्रों पर संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें