पूर्णिया. सहायक खजांची थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 22 लीटर विदेशी शराब बरामद कर एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.गुरुवार को सहायक खजांची थाना के प्रातः गश्ती पदाधिकारी गश्ती के क्रम में बस स्टैण्ड आम्रपाली होटल के पास वाहन जांच कर रहे थे. इसी दौरान आरएन साह चौक की ओर से हाथ में बैग लिए एक महिला पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगी, जिसे साथ के सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाये महिला की तलाशी ली गई, तो उसके पास के बैग से कुल 22.350 लीटर विदेशी शराब एवं एक मोबाइल बरामद किया गया.बरामद विदेशी शराब एवं मोबाईल को जप्त करते हुए महिला को गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार महिला के निशानदेही पर छापेमारी कर उसके अन्य दो सहयोगी महबूब खा टोला के सुजीत कुमार एवं अजीत कुमार को एक-एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.इस संपूर्ण कार्रवाई में सहायक खजांची थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है