डगरूआ. एनएच 31 लाल बालू चौक के समीप टोटो पर लदे 56.190 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया. डगरूआ थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बीते शनिवार दिवा गश्ती के क्रम में डगरूआ थाना के सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव ने दालकोला की ओर से आ रहे एक नारंगी रंग के टोटो को संदेह के आधार पर लाल बालू चौक के समीप रोका .टोटो चालक से सख्ती पूछताछ करने व तलाशी के क्रम टोटो पर सवार युवक ने टोटो पर पैसेंजर के लिए बने सीट के तहखाना में विदेशी शराब होने की बात स्वीकार की. टोटो को जप्त करते हुए चालक को भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया.गिरफ्तार टोटो चालक माखन दास 20 वर्ष साकिन माधोपाड़ा ,बाईपास बंगाली टोला,वार्ड संख्या 43,थाना मुफस्सिल,जिला पूर्णिया का बताया गया. उक्त टोटो चालक ने बताया कि वह दूर के रिश्तेदार में लगने वाले भाई गुड्डू दास के टोटोको भाड़े पर लेकर शराब की खेप घर पर लाकर बेचने का काम करता है. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि गिरफ्तार विदेशी शराब के तस्कर व वाहन मालिक गुड्डू दास के विरुद्ध के बिहार संशोधित मद्य निषेध सह उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई पूरी की गई. वहीं दूसरी ओर एनएच 31 डगरूआ बाजार के समीप एक मोटरसाइकिल से से 15.390 लीटर विदेशी शराब बरामद की..डगरूआ थाना पुलिस के मुताबिक बंगाल की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल पर विदेशी शराब ले जाने की सूचना मिली.जिसे गुप्त सूचना के आधार पर रोका गया.वहीं तलाशी के क्रम में भीड़ का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल चालक भागने में सफल रहा.जबकि मोटरसाइकिल को जप्त कर थाना लाया गया.बताया गया कि जब्त मोटरसाइकिल की सीट के नीचे बने तहखाने से 15.390 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी.थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उक्त मोटरसाइकिल मालिक का पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

