चौक चौराहों पर लगाया गया स्वास्थ्य जागरूकता स्टॉल
पूर्णिया. भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ संजीव कुमार द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्वास्थ्य जागरूकता स्टॉल लगाया गया. इसमें मरीज की शुगर, बीपी एवं हीमोग्लोबिन की जांच की गई. यह जानकारी देते हुए डा. संजीव कुमार ने बताया कि यह स्टॉल प्रत्येक दिन पूर्णिया क्षेत्र के प्रत्येक चौक चौराहे वह गांव के नुक्कड़ों पर लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आम लोगों की जीवन शैली में बदलाव खान-पान में बदलाव की जरूरत है.उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जागरूकता स्टॉल के माध्यम से सभी को स्वास्थ्य का प्रतीक जागरूक किया जाएगा. लोगों को बताया जाएगा कि वर्तमान परिवेश में बदलती जीवन शैली को कैसे बेहतर करें. इस स्टॉल पर बीमारियों से बचाव के लिए सुझाव भी दिए जा रहे हैं. डॉ कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य रूपी धन के प्रति लोगों को जागरूक करना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जागरूकता स्टॉल में पहुंचने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

