पूर्णिया. विगत दिनों सरसी थाना के डेटा एंट्री ऑपरेटर ललित कुमार की हुई संदेहास्पद मौत की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह मंगलवार को नीतीश कुमार से मुलकात की और उन्हें अनुरोध पत्र सौपा. मंत्री श्रीमती सिंह ने अपने अनुरोध पत्र में कहा कि ललित कुमार के परिजनों द्वारा सरसी थाने के तात्कालीन थानाध्यक्ष एवं एसआइ पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि परिजनों का आरोप गंभीर है. इस नाते इसकी उच्चस्तरीय जांच जरूरी है. इसी को देखते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर इस मामले की उच्चस्तरीय जांच का अनुरोध किया है. उन्होंने सीएम से इस मामले की स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सजा दिलाने का अनुरोध किया है. मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले को गंभीरता लेते हुए तत्काल प्रशासनिक निर्देश दिये हैं. साथ ही निष्पक्ष जांच का भरोसा भी दिलाया है. इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करती हूं. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है. मैं इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी हूं. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाकर ही रहूंगी. उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है