8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कसबा में भूमिहीनों को मिले सरकार की सुविधा : डाॅ एके गुप्ता

पूर्णिया

पूर्णिया. शहर के जाने माने सर्जन, समाजसेवी एवं ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक अध्यक्ष डा. अनिल कुमार गुप्ता ने कसबा में डूबने से हुई पांच लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि यहां के लोगों को सरकार की ओर से सुविधा महैया कराए जाने की जरुरत है. उन्होंने कहा है कि यहां पर किसी के पास सरकार की कोई सुविधा नहीं है. यहां न तो किसी के पास शौचालय है और न ही इंदिरा आवास है या सामुदायिक स्थल है. डा. गुप्ता ने इसके लिए सरकार के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है. दरअसल, डॉ. गुप्ता पीड़ित सभी परिवार में जाकर परिजनों से मिले. उन लोगों की तकलीफें सुनने के बाद आर्थिक सहायता भी प्रदान की. इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक होने एवं अपने अधिकार के प्रति सवाल उठाने के लिए प्रेरित किया. डा. गुप्ता ने कहा कि अगर शिक्षित होते समझदार होते आज यह घटना नहीं घटती. समाज के लोगों से बात करने के बाद ही सुविधाओं के अभाव की जानकारी मिली. उन्होंने सरकार के प्रतिनिधियों से इन भूमिहीनों को दो-दो डिसमिल जमीन देकर इंदिरा आवास शौचालय एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. डॉक्टर गुप्ता के साथ कसबा के अरुण कुमार मांझी, राजू मांझी, एडवोकेट रणवीर कुमार, सुशील चौधरी, पंकज मांझी, संजय कुमार, रविंद्र कुमार साहआदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel