जानकीनगर. भारतीय मूल निवासी सत्संग मंच का केन्द्रीय कार्यालय जल्द खुलेगा. मंच की ओर से जानकीनगर अन्तर्गत अभयराम चकला पंचायत के आजाद चौक निवासी पूर्व सचिव योगेन्द्र राम के दरवाजे पर आयोजित समारोह में पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने यह घोषणा की.उन्होंने कहा कि पूर्व सचिव योगेन्द्र राम की माता कलावती देवी ने मंच को केन्द्रीय कार्यालय खोलने के लिए दस कट्ठा जमीन दान दी है. पूर्व सचिव योगेन्द्र राम ने कहा कि गरीब तबके के बच्चों के पठन-पाठन के लिए निःशुल्क व्यवस्था होगी. इस मौके पर संजीव कुमार उर्फ सोना पासवान, रामचन्द्र रवि,मनोज यादव, मुख्य पार्षद रमेश पासवान, संजीव यादव, मुन्ना यादव,शकंर ब्रहमचारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

