पूर्णिया. दधीचि देहदान समिति की पहल पर पूर्णिया में ग्रीन पूर्णिया के सदस्य शंभू पंडित ने अपनी माता लालती देवी का मरणोपरांत नेत्रदान कराया. इस अवसर पर दधीचि देहदान समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. अनिल कुमार गुप्ता, जिलाध्यक्ष हिना सईद, नीलम अग्रवाल, आलोक लोहिया, प्रदीप अग्रवाल,मंटू सिंह भी मौजूद थे. यह जानकारी देते हुए प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. गुप्ता ने बताया कि ललिता देवी के पुत्र शंभू पंडित, दोनों पुत्रवधू समेत पूरे परिवार के सदस्यों ने मानवता की मिसाल कायम की जिनके सहयोग से नेत्रदान सफल रहा.डा. गुप्ता ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया. आभार व्यक्त करने वालों में दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष हेना सईद एवं सचिव रविंद्र कुमार साह भी शामिल हैं. ग्रीन पूर्णिया के सभी सदस्यों ने शंभू पंडित को साधुवाद देते हुए माता जी के पूर्ण कर्मों का प्रताप बताया एवं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

