लायंस क्लब पूर्णिया और मारवाड़ी महिला समिति की पहल पर परिजनों ने कराया नेत्रदान पूर्णिया. मरणोपरांत भी वे न कवल अमर हो गये बल्कि खूबसूरत दुनिया को देखने के साथ-साथ समाज के प्रति एक संदेश भी दे गये. दरअसल, लायंस क्लब पूर्णिया और मारवाड़ी महिला समिति की पहल पर 95 वर्षीय स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण सुल्तानिया का नेत्रदान कराया शहर के भट्ठा दुर्गा बाड़ी निवासी श्याम सुंदर सुल्तानिया के पिता लक्ष्मी नारायण सुल्तानिया जी का शुक्रवार की रात निधन हो गया. मरणोपरांत उनके पुत्र और पुत्रवधू उषा सुल्तानिया और परिजनों की सहमति से डॉ अतुल मिश्रा के नेतृत्व में कटिहार मेडिकल कॉलेज की टीम के डॉक्टर डॉ हामिद अनवर और डॉ मासूम वारिस खान ने स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण जी की आंखों की कॉर्निया निकालकर इस प्रक्रिया को पूरा किया. लायंस क्लब के सचिव रुपेश डूंगरवाल ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की पूर्णिया शाखा अध्यक्ष सरिता अग्रवाल नेत्रदान शाखा प्रमुख नीतू मोदी एवं उषा सुल्तानिया के अथक प्रयास और लायंस क्लब पूर्णिया ने संयुक्त रूप से मानवता के प्रति समर्पित इस पुनीत कार्य पुण्य काम को अंजाम दिया. रूपेश डूंगरवाल ने बताया कि दो नेत्रों की कॉर्निया से 6 लोगों को अंधकार दूर किया जा सकता है. दोनों संस्था के अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं लायन विशेष वर्मा एवं उनकी टीम ने स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण सुल्तानिया जी के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा मोक्ष गामी बने ऐसी मंगल कामना की. लायंस क्लब ने पूरे सुल्तानिया परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने ऐसा पुनीत कार्य कर समाज में एक नई मिसाल दी. लायंस क्लब के सचिव रूपेश डूंगरवाल द्वारा इससे पूर्व पूर्णिया में तीन नेत्रदान करवाए गए हैं लोगों को मरणोपरांत नेत्रदान करने के लिए प्रेरित किया और अपील की. फोटो. 27 पूर्णिया 32-मौके पर उपस्थित लायंस क्लब के सचिव रूपेश डूंगरवाल एवं अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है