12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाबालिग से छेड़खानी व दुष्कर्म के प्रयास में तीन आरोपी गिरफ्तार

बनमनखी

बनमनखी. बनमनखी थानाक्षेत्र में एक किशोरी के साथ छेड़खानी एवं दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि बीते 16 दिसंबर को उनकी नाबालिग पुत्री दिन के समय बनमनखी बाजार गई थी. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में जानकारी मिली कि बाजार से लौटते समय धोकरधारा पावर ग्रिड के समीप नहर के पास कुछ युवकों द्वारा रास्ता रोककर मारपीट, छेड़खानी एवं जबरन गलत कार्य का प्रयास किया गया. उसके शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीन आरोपित युवकों को पकड़कर रखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर थाना ले आई. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों आरोपित युवकों को पुलिस हिरासत में लिया गया है. पीड़िता के आवेदन के आधार पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में कांड अंकित कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि नाबालिग पीड़िता की मेडिकल जांच के लिए जीएमसीएच, पूर्णिया भेजा गया है. वहीं पीड़िता का न्यायालय में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि मामले की निष्पक्ष एवं विधिसम्मत जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फोटो :- 17 पूर्णिया 16- गिरफ्तार अभियुक्त के साथ पुलिसबल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel