कसबा. कसबा विधायक मो अफाक आलम ने ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसबा का निरीक्षण किया. विधायक मो. अफाक आलम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भी महिला चिकित्सक नहीं है. वहीं अस्पताल में न तो अल्ट्रासाउंड की सुविधा है और न ही डिजिटल एक्स रे की सुविधा है. साथ ही अस्पताल में एक भी शिशुरोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं है. पूरे अस्पताल की साफ सफाई के लिए मात्र अभी 3-4 सफाई कर्मी हैं. इसकी संख्या बढ़नी चाहिए. साथ ही सफाईकर्मियों का मानदेय मात्र 3000 प्रति माह मिलता है जिसे बढ़ना चाहिए. वही अस्पताल में 40 केवी का जेनरेटर होना चाहिए जबकि अभी अभी 20 केवी का है. विधायक मो. अफाक आलम ने कहा कि इन कमियों को दूर करने हेतु आवश्यक कदम शीघ्र उठाएं जाएंगे तथा निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

