पंचायत स्तर पर कैम्प के माध्यम से बैंक कर रही है अपडेट
पूर्णिया. भारत सरकार की महात्वाकांक्षी योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना है जनधन खाता. इसका उद्देश्य है सभी नागरिकों को बैंकिंग सेवा सुनिश्चित करना. इससे किसी भी प्रकार का लाभ सीधे लाभुक व्यक्ति के बैंक खाता में जमा किया जा सके. वित्तीय समावेशन के माध्यम से आम नागरिक का खाता शून्य बैलेंस पर प्रत्येक पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर खोला गया जिसकी शुरूआत 28 अगस्त 2014 को हुई. लेकिन प्रधानमंत्री जनधन खाता मे केवाईसी अपडेट नहीं रहने के कारण खाता निष्क्रिय हो चुका है. इस संदर्भ में भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी खातों का री केवाईसी कराये जाने का निर्देश जारी किया है. इसके अलावा सभी खाताधारियों को अपने खाता को सक्रिय रखने के लिए जागरूक करने की सलाह दी है. इस दिशा में भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक एवं पूर्व वित्तीय साक्षरता सलाहकार अजय कांत झा आम नागरिक को जागरुक करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर प्रत्येक बैंक केवाईसी अपडेट कर रही है. यह कार्य 30 सितंबर तक किया जाना है. उन्होंने सम्बंधित खाताधारियों से आग्रह किया है कि कैम्प में आधार/ वोटर कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट/ नरेगा जॉब साथ लेकर जायें और केवाईसी अपडेट कराना सुनिश्चित करे. साथ ही खाता मे नॉमिनी और मोबाइल नंबर भी अवश्य जुड़वा ले. उन्होंने बताया कि खाते मे जमा राशि पर बैंक सूद भी देती है पैसा बैंक मे सुरक्षित भी रहता है. साइबर अपराध और धोखाधड़ी से बचने की सलाह देते हुए श्री झा ने किसी को भी गोपनीय जानकारी ओटीपी, पिन या पासवर्ड शेयर नहीं करने की सलाह दी है. वहीं अनजाने मोबाइल नंबर से आए कॉल से सावधानी बरतने को कहा है. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार के डिजिटल धोखाधड़ी होने पर साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत तुरंत जरूर दर्ज करे साथ ही संबंधित बैंक को भी इसकी जानकारी दे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

