जलालगढ़. कानू हलवाई वैश्य समाज के कुलदेवता बाबा गणिनाथ का पूजनोत्सव 23 अगस्त को होगा. जलालगढ़ स्टेशन चौक के समीप बाबा गणिनाथ मंदिर में 13 वें पूजनोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा. पूजनोत्सव के अध्यक्ष दिलीप साह ने बताया कि 23 अगस्त शनिवार को गणिनाथ धाम जलालगढ़ में स्थापित बाबा गणिनाथ की प्रतिमा का पूजन के उपरांत विविध कार्यक्रम व लोकपरंपरा के अनुसार महोत्सव होगा. पूजन के साथ-साथ भंडारा का भी आयोजन किया जा रहा है. संस्था के अध्यक्ष दिलीप कुमार साह, सचिव अर्जुन कुमार साह, कोषाध्यक्ष नंदलाल साह सहित समाज के लोग इस महोत्सव को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. बताया कि इस आयोजन में पूर्णिया की उपमहापौर पल्लवी गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. साथ ही मंदिर व मंदिर से सटे परिसर में भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

