21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: कोसी में नहाने गई बच्ची को बचाने में एक ही मुहल्ले के चार लोगों की मौत, एक अब भी लापता

Bihar News: पूर्णिया जिले के कसबा नगर में कोसी धार में शुक्रवार की संध्या एक बच्ची को डूबने से बचाने की कोशिश में चार लोग डूब गए. घटना में 36 वर्षीय महिला, 9 वर्षीय बच्ची और दो युवक की मौत हो गई, जबकि एक की तलाश जारी है.

Bihar News: पूर्णिया में कसबा नगर परिषद क्षेत्र के महाबीर चौक स्थित कोसी धार में शुक्रवार की शाम को एक भयावह हादसा हुआ. एक ही मोहल्ले के चार लोग डूब गए, जिनमें एक महिला और एक बच्ची भी शामिल हैं. इस घटना ने पूरे कसबा नगर को स्तब्ध कर दिया और शोक की लहर दौड़ा दी.

खेल-खेल में भयावह हादसा

जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 24 के हांडी टोला के कुछ बच्चे, युवक और महिला कोसी धार में स्नान करने गए थे. इसी दौरान 9 वर्षीय गौरी कुमारी गहरे पानी में डूबने लगी। उसे बचाने के लिए 36 वर्षीय सुलोचना देवी पानी में उतरीं, लेकिन वे भी डूब गईं.

मदद के प्रयास में और दो डूबे

सुलोचना देवी को बचाने के लिए शेखर कुमार (20 वर्ष) और सचिन कुमार (15 वर्ष) भी पानी में गए और वे भी डूब गए. हल्ला सुनकर सन्नी कुमार ने मदद के लिए प्रयास किया, लेकिन वह भी डूबने लगे. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए चारों को बाहर निकाला और कसबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पूर्णिया रेफर किया गया.

डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से जाल डालकर चारों शवों को पानी से निकाला गया और अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित किया. मृतकों में सुलोचना देवी (36 वर्ष), गौरी कुमारी (9 वर्ष), शेखर कुमार (20 वर्ष) और सचिन कुमार (15 वर्ष) शामिल हैं.

विधायक ने जताया शोक, मुआवजे की मांग

घटना की जानकारी मिलते ही कसबा थाना पुलिस और विधायक मो. आफाक आलम मौके पर पहुंचे. विधायक ने गहरा दुःख व्यक्त किया और सरकार से मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. इस हृदयविदारक हादसे ने पूरे कसबा नगर को शोकग्रस्त कर दिया और परिजनों के घरों में कोहराम मचा है.

Also Readबिहार में जल्द शुरू होगी गंगा पर वॉटर मेट्रो सेवा, इन जिलों के यात्रियों को मिलेगा इसका फायदा

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel