16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल प्रतियोगिता में हाईस्कूल कोढ़ैली बना उपविजेता

डगरूआ

डगरूआ. राज्य स्तरीय मशाल 2024-25 के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोढ़ैली के छात्रों ने डगरूआ प्रखंड का प्रतिनिधित्व किया.वहीं इस प्रतियोगिता में भाग लेकर क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल में जीत हांसिल कर फाइनल में प्रवेश कर गये.इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार पासवान ने बताया कि प्रतिभाओं की खोज कार्यक्रम जुड़े खेल कूद प्रतियोगिता लेकर राज्य के सीएम नीतीश कुमार पूरी तत्परता के साथ इस कार्यक्रम पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.बताया कि सीएम के निर्देशानुसार इसी कड़ी में जिला स्कूल पूर्णिया के डीएसए ग्राउंड में फुटबॉल अंडर-14 मैच खेला गया. इसमें कई टीमों ने भाग लेकर और अच्छा प्रदर्शन किया.उन्होंने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोढ़ैली ने डगरुआ ब्लॉक का प्रतिनिधित्व किया और क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में बैसा और रूपौली को हराकर फाइनल में पहुंचा.वहीं फाइनल में धमदाहा के साथ खेलते हुए उपविजेता घोषित हुआ. यूएचएस कोढ़ैली के खिलाड़ी रवि लाल हासदा, मनोज हासदा, संतोष मरांडी, प्रमोद मरांडी, निर्मल मुर्मू, सुधीर कुमार, सावन मुर्मू थे.तंजीलुर रहमान,विजय कुमार और रीता कुमारी स्टाफ टीम के सदस्य के रूप में पूर्ण समर्पण के साथ सहयोग दिया. यूएचएस कोढ़ैली स्कूल के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार पासवान ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बेहतर खेल पर खुशी व्यक्त करते हुए सबों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel