11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मकरसंक्रांति पर खिचड़ी महाप्रसाद का किया गया वितरण

श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति

पूर्णिया. स्थानीय आरएनसाह चौक स्थित श्रीराम जानकी महावीर मंदिर समिति के सदस्यों ने समिति की ओर से मकरसंक्रांति पर्व के अवसर पर खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं राहगीरों ने श्रीराम जानकी महावीर मंदिर प्रांगण में महाप्रसाद ग्रहण किया. मिडिया प्रभारी एवं अधिवक्ता पवन कुमार पोद्दार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकरसंक्रांति के अवसर पर समिति सदस्यों ने खिचड़ी महाप्रसाद का आयोजन किया. जिसमें हजारों श्रद्धालुओं एवं राहगीरों ने श्रद्धा पूर्वक महाप्रसाद ग्रहण कर मंदिर समिति के सेवा कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने बताया कि मंदिर समिति के अध्यक्ष आदित्य केजरीवाल, सचिव आदित्य कुमार सहित समिति के सभी ऊर्जावान सदस्य मंगलवार से ही इस आयोजन को सफल बनाने की तैयारी में लगे हुए थे. इस मौके पर तिवारी बाबा ने भी स्वयं उपस्थित होकर प्रसाद वितरण को संपन्न कराया. वहीं राणा प्रताप सिंह माइक से श्रद्धालुओं को कतारबद्ध होकर महाप्रसाद ग्रहण करने का आग्रह कर रहे थे. प्रसाद बनवाने से लेकर वितरण तक समिति सदस्य मुस्तैद रहे. लोगों ने अपराह्न 2 बजे से संध्या 5 बजे तक निर्वाध रुप से महाप्रसाद ग्रहण किया. इस महाप्रसाद आयोजन को सफल बनाने में समिति सदस्य तिवारी बाबा, आदित्य केजरीवाल, आदित्य कुमार कर्ण, इन्द्रजीत प्रसाद साह उर्फ बरकु, प्रदीप शारदा, दिलिप तिवारी, डॉ आलोक कुमार, डॉ अंगद चौधरी, अनिल लोहिया, प्रमोद पंसारी, राणा प्रताप सिंह, पवन कुमार पोद्दार, निर्णय जैन, एसके सरोज, उज्जवल गुप्ता, सुबोध कुमार, नन्द किशोर सिंह, मुरारी सिंह, प्रमोद पंसारी, अभिनव विश्वास, जानसन, मिथलेश, एनके गुप्ता, प्रमोद शारदा, प्रवीण शारदा, राजकुमार पंसारी, संजय गर्ग, सुरज, सुनील लोहिया सहित मंदिर के अर्चक पुरोहित एवं आसपास के श्रद्धालुओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel