केनगर. शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में पूर्णिया के जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने केनगर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मुकेश कुमार को रिक्त पड़े पद केनगर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त दायित्व सौंपा है. जारी पत्र में यह भी निर्देशित किया गया है कि रिक्त पद पर एक सप्ताह के अंदर अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे. साथ ही यह भी कहा गया है कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रूप में आवंटित प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक के पद के दायित्व का भी निर्वहन करेंगे. साथ ही योगदान से संबंधित प्रतिवेदन की प्रति जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया के कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का भी निर्देश जारी किया गया है. ज्ञात हो कि केनगर की तत्कालीन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेखा कुमारी का बीते साल जुलाई 2023 में बनमनखी प्रखंड में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर स्थानांतरण होने से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पद रिक्त पड़ा हुआ था. उस पद पर डीपीओ पूर्णिया का अतिरिक्त प्रभार था. शिक्षक मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बीईओ का प्रभार मिलने पर खुशी जाहिर की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

