20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमा पर आने-जाने वाले वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों पर रखें कड़ी नजर : आयुक्त

प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने सीमा पर आने-जाने वाले वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है.

आंतरिक सुरक्षा पर हुई बैठक में आयुक्त ने अधिकारियों को दिया निर्देश पूर्णिया. प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने सीमा पर आने-जाने वाले वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में दिवा व रात्रि गश्ती नियमित रूप से करने तथा सीसीए में नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया. आयुक्त श्री कुमार सोमवार को महानंदा सभागार पूर्णिया में आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य विकासात्मक योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिये. उन्होंने सीमावर्ती इलाकों में कड़ी निगरानी रखने पर जोर दिया. बैठक में डीएम कुन्दन कुमार, एसपी कार्तिकेय शर्मा, डीडीसी चंद्रिमा अत्री, अपर समाहर्ता रवि राकेश समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. बड़े बकायादारों से करें वसूली नीलाम पत्र वाद के समीक्षा के क्रम में आयुक्त ने त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बड़े बकायादारों को चिह्नित कर राशि की वसूली निर्धारित समय सीमा के अंदर सुनिश्चित करें. न्यायालय में राजस्व से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण अनुपालन करना सुनिश्चित करें. पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नीलाम पत्र वादों की वसूली में सार्थक सहयोग करें. सांप्रदायिक मामलों में चार्जशीट समय पर करें समर्पित सांप्रदायिक मामलों में पूर्व के दर्ज कांडों का चार्जशीट समय सीमा के अंदर समर्पित करने का निर्देश दिया. इसी प्रकार आयुक्त द्वारा पुलिस पदाधिकारी व संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति केस में चार्जशीट समय पर समर्पित करने तथा शास्त्र अनुज्ञप्ति दुकानों की जांच करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बाढ़ से पूर्व करें सारी तैयारी समीक्षा बैठक के क्रम में आयुक्त द्वारा संभावित बाढ़ क्षेत्र में एसओपी के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. आयुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि नाव संचालन की व्यवस्था सुचारु व पारदर्शी ढंग से की जाये, जिससे आमजन को सुविधा हो और किसी प्रकार की असुविधा या अधिक शुल्क न लगे. इसके अतिरिक्त, बांध क्षेत्र की सुरक्षा व निगरानी को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया. सिविल डिफेंस व आपदा प्रबंधन हेतु निर्देश आयुक्त महोदय द्वारा सिविल डिफेंस एक्ट, 1968 के तहत आपदा प्रबंधन कार्यों को सुदृढ़ बनाने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. शहर के चिह्नित स्थानों व प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय पर सायरन लगाए जाएंगे. अस्पतालों में आपदा चेतावनी हेतु सायरन व आपात सामग्रियों की व्यवस्था समय पर करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया. सिविल डिफेंस की समीक्षा के क्रम आपदा प्रभारी द्वारा बताया गया कि जिला में प्रशिक्षित आपदा मित्र वर्तमान में सक्रिय है. फोटो- 19 पूर्णिया 25- बैठक की अध्यक्षता करते आयुक्त.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel