जलालगढ़. रविवार को जलालगढ़ प्रखंड के सार्वजनिक मां संतोषी मंदिर प्रांगण में चैत्र नवरात्र पूजन को लेकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना की गयी. पूजन को लेकर सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. मौके पर 351 कलशों के साथ महिला श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल हुई. मां संतोषी मंदिर से महिला कलश लेकर क्षेत्र की ऐतिहासिक गंगा सागर पोखर में जल भरकर पूरा नगर क्षेत्र का भ्रमण किया. मौके पर जलालगढ़ पुलिस के द्वारा सुरक्षा के पूरे इंतजाम किया गया था. जलालगढ़ थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सदल बल कलश यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद दिखे. मौके पर अमित चौधरी, संतोष उर्फ धानो पोद्दार, दीपक दत्त, चंदन राय, सज्जन राय, बसंत वर्मा, सदानंद झा, राजकुमार उर्फ राजू दास, अजय मंडल, अनूप यादव, सोनू यादव, भोला साह, रंजीत, गौरव यादव, धीरज कुमार, राधेश्याम यादव, मोनू वर्मा, आदि आयोजन के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

