महापौर ने किया कबीर सत्संग समारोह एवं कबीर लीला का उद्घाटन पूर्णिया. नगर निगम वार्ड नंबर 46 कृष्णानगर बेगमबाद में कबीर सत्संग समारोह एवं कबीर लीला का उद्घाटन पूर्णिया की महापौर विभा कुमारी ने किया. 23 फरवरी तक चलने वाले इस सत्संग में दूर-दराज से संत-महात्मा पहुंचे हैं. तीन दिवसीय कबीर सत्संग समारोह में उपस्थित महंथ कृत्यानंद बाबा और कृष्णा नगर बेगमाबाद के तमाम ग्रामीणों सहित उपस्थित आसपास के इलाके से आए कबीर मत के अनुयायी भाई-बहनों का स्वागत एवं अभिनंदन महापौर विभा कुमारी ने किया. महापौर ने कहा कि 600 वर्ष पूर्व जन्म लेने वाले महान संत, समाज सुधारक और उपदेशक संत कबीर जी के विचारों को जब भी सुनती हूं तो ऐसा लगता है कि आज भी उनकी बातें प्रासंगिक है. सच तो यही है कि कबीर व्यक्ति नहीं एक विचारधारा थे. उनके विचार भविष्य में भी सदियों तक प्रासंगिक रहेगी. कबीर स्वभाव से संत लेकिन प्रकृति से समाज सुधारक थे. उन्होंने धार्मिक कट्टरता का विरोध करते हुए कहा कि ईश्वर को मंदिर-मस्जिद में ढूंढने की जरूरत नहीं खुद में ढूंढने की जरूरत है. कार्यक्रम की अध्यक्षता महंथ कृत्यानंद बाबा ने की जबकि मंच संचालन विजय साहब ने किया. इस सत्संग समारोह में काफी दूर-दूर से संत-महात्माओं का पदार्पण हुआ है. वहीं मधेपुरा से संत नंदकिशोर साह अपने मंडली के साथ पहुंचे हैं. मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, अजय साह, मुन्ना ब्रह्मा, मुनींद्र महलदार, मनोज चौधरी, मुरारी झा, दिलिप चौधरी, विक्की मंडल, कीर्तन महलदार, सत्यनारायण महलदार, सुमित महलदार सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

