9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई-दिल्ली-पूर्णिया के लिए अकाशा की फ्लाइट जल्द होगी शुरू

पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से मुलाकात कर पूर्णिया एयरपोर्ट से जुड़ी अहम समस्याओं व संभावनाओं को मजबूती से उठाया.

खुशखबरी. पूर्णिया-दिल्ली उड़ान रद्द होने पर पप्पू यादव ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात

सांसद की पहल पर पूर्णिया से रद्द उड़ान को लेकर रक्षा सचिव को केंद्रीय मंत्री ने लिखा पत्र

पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू से मुलाकात कर पूर्णिया एयरपोर्ट से जुड़ी अहम समस्याओं व संभावनाओं को मजबूती से उठाया. उन्होंने विशेष रूप से पूर्णिया-दिल्ली इंडिगो की एकमात्र सीधी उड़ान को 19 से 26 जनवरी 2026 तक बिना किसी पूर्व सूचना के रद्द किए जाने पर कड़ी आपत्ति जतायी और इसे सीमांचल-कोसी क्षेत्र के साथ अन्याय बताया. इस पर मंत्री ने त्वरित संज्ञान लिया और रक्षा सचिव से बात कर उन्हें उड़ान बाधित ना करने के लिए पत्र भी लिखा. इसके अलावा मंत्री ने पूर्णिया को एक और सौगात देने की बात सांसद पप्पू यादव को बताया, इसमें उन्होंने कहा कि अकाशा एयरलाइन कंपनी से मुंबई-पूर्णिया-दिल्ली की उड़ान के लिए बात हुई है. जल्द ही यह सेवा बहाल भी कर दी जायेगी. इससे पहले सांसद ने मंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि 26 अक्तूबर 2025 से शुरू हुई पूर्णिया–दिल्ली सीधी उड़ान ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में ऐतिहासिक बदलाव लाया था. रोजाना करीब 200 यात्री इस सेवा से लाभान्वित हो रहे थे. अचानक पूरे आठ दिनों के लिए उड़ान रद्द कर देना न केवल यात्रियों के साथ अन्याय है, बल्कि जनता की भावना के भी खिलाफ है.

उन्होंने मंत्री को बताया कि गणतंत्र दिवस के दौरान दिल्ली आइजीआइ एयरपोर्ट पर केवल 2.5 घंटे की नो-फ्लाई विंडो लागू होती है, जिसके अनुसार देशभर की सैकड़ों उड़ानों का शेड्यूल समायोजित कर संचालन जारी रहता है. ऐसे में पूर्णिया–दिल्ली जैसी महत्वपूर्ण क्षेत्रीय सेवा को पूरे आठ दिन बंद कर देना असंगत और अनुपातहीन निर्णय है.

पप्पू यादव ने कहा कि इस निर्णय से सर्दी की छुट्टियों के बाद दिल्ली, एनसीआर और बेंगलुरु में पढ़ने वाले हजारों छात्र समय पर अपनी पढ़ाई में वापस नहीं लौट पाएंगे. वहीं, दिल्ली के बड़े अस्पतालों में इलाजरत मरीजों और उनके परिजनों को मजबूरन लंबी रेल या सड़क यात्रा करनी पड़ेगी, जो स्वास्थ्य के अधिकार का भी उल्लंघन है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्णिया एयरपोर्ट से पटना, रांची,पूर्णिया-बागडोगरा–गुवाहाटी जैसे मार्गों पर एटीआर श्रेणी के विमानों का नियमित संचालन शुरू करने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि इन सेवाओं को उड़ान योजना के तहत शामिल किया जाये ताकि किफायती किराये पर आम लोगों को हवाई यात्रा की सुविधा मिल सके और सीमांचल–कोसी क्षेत्र सीधे राजधानी और अन्य प्रमुख शहरों से जुड़ सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel