8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डांडिया व गरबा के अलावा अब झिझिया भी दुर्गोत्सव में शामिल

दुर्गा पूजा और नवरात्र के मौके पर पश्चिमी प्रदेशों की सांस्कृतिक झलक डांडिया और गरबा के साथ-साथ जिले में बिहार का प्रमुख लोकसंगीत और नृत्य झिझिया भी शामिल हो गया है.

पूर्णिया. दुर्गा पूजा और नवरात्र के मौके पर पश्चिमी प्रदेशों की सांस्कृतिक झलक डांडिया और गरबा के साथ-साथ जिले में बिहार का प्रमुख लोकसंगीत और नृत्य झिझिया भी शामिल हो गया है. संस्कार भारती की पूर्णिया इकाई ने शहर में विगत शाम एक नयी शुरुआत करते हुए दुर्गा पूजा के मौके पर झिझिया उत्सव की नींव डाली और इसका मनमोहक प्रदर्शन किया. संस्कार भारती जिला संयोजिका चांदनी शुक्ला एवं प्रदेश कला संयोजक अमित कुंवर ने बताया कि बिहार में पहले यह नृत्य नवरात्रि के समय हर देवी मंदिर में महिलाओं के द्वारा किया जाता था पर अब धीरे-धीरे यह विलुप्त होती जा रही है. इसी कड़ी में रामबाग स्थित सत्यार्थी दुर्गा पूजा फाउंडेशन समिति में इसकी प्रस्तुती दी गयी. उन्होंने कहा कि यह अभी उत्सव के रूप में है अगर सब का साथ और आशीर्वाद रहा तो आनेवाले समय में इसे महोत्सव का रूप देने की कोशिश करेंगे. इस मौके पर अनमोल कुमार, अभिमन्यु कुमार, गायिका श्रुति, हास्य कलाकार राज सोनी, वरिष्ठ रंगकर्मी कुंदन सिंह, चित्रकार सागर कुमार दास, कार्यकर्ता नयन राज, रवि, किशन सिंह, अभिजीत आनंद आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel