पूर्णिया. प्रमंडलीय आदिवासी छात्र एवं युवा समिति के बैनर तले स्थानीय झील टोला फुटबॉल मैदान में चल रहे 42वां फुटबॉल प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल मैच आदिवासी युनाइटेड क्लब मरियम नगर पूर्णिया और चांद चक गोड्डा झारखंड के बीच ड्रॉ रहा. लेकिन पेनाल्टी सूट आउट में चांद चक गोड्डा झारखंड ने आदिवासी युनाइटेड क्लब मरियम नगर को 4-1 गोल से हराया. वहीं खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले चांद चक गोड्डा झारखंड टीम के खिलाड़ी सोनू मिंज को फूल कुमारी मुर्मू ने मोमेंटों प्रदान किया. मंगलवार यानि आज क्वार्टर फाइनल का मैच लिटिल स्टार क्लब झौवारी बनमनखी और जूनियर एफसी पटना बीच खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

