19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के धंधेबाजों पर चला जीविका दीदियों का डंडा

बात नहीं मानी तो पुलिस के हवाले किया

जीविका दीदियों ने पहले समझाया, बात नहीं मानी तो पुलिस के हवाले किया पूर्णिया. पिछले 10 वर्षों से शराब के धंधे में लिप्त एक परिवार को जीविका दीदियों ने काफी समझाया. बात समझ में नहीं आयी तो अंतत: पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. यह वाकया जिले के कसबा प्रखंड स्थित बनैली पंचायत के साधुवेली गांव की है. इस गांव में गठित शाही जीविका महिला ग्राम संगठन की सरिता देवी तथा आशा देवी के नेतृत्व में 35 से अधिक दीदियों ने पिछले 10 वर्षों से शराब के कारोबार में लिप्त दिलीप पासी तथा उनकी पत्नी रिंकी देवी को छापा मारकर 2 लीटर के कुल तीन बोतल शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. इससे दो दिन पूर्व इस परिवार को ग्राम संगठन की दीदियों द्वारा इस असामाजिक कार्य को बंद करने के लिए बहुत समझाया गया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई. उल्टे धौंस दिखाते हुए कहा कि मुझे शराब बेचने का लाइसेंस मिला हुआ है, जीविका दीदी मेरा कुछ भी नहीं बिगड़ सकती. सरिता देवी ने उन्हें समझाया कि इस शराब के कारण हमनें पहले ही चार दीदियों को विधवा होते हुए देखा है. इसलिए आप इस प्रतिबंधित कारोबार को छोड़कर जीविका से जुड़िये लेकिन इस बात का दिलीप के परिवार पर कोई असर नहीं हुआ. रंगे हाथ पकड़ने के बाद दीदियों ने 112 नंबर पर फोन लगाकर पुलिस को बुलाया. घटना की सूचना मिलने के डेढ़ घंटा बाद पुलिस हरकत में आयी. आरोपी को पुलिस के हवाले कर दीदियों ने थाने में एफआइआर दर्ज करायी. घटना के बारे में विस्तार से बात करते हुए सरिता देवी ने कहा कि हम सभी जीविका दीदियां किसी भी कीमत पर समाज में शराब के धंधे को नहीं चलने देंगे. प्रशासन से हमारी अपील है कि ऐसे मामले में वे तुरंत कारवाई करें ताकि इस कुकृत में शामिल लोगों के मन में भय का वातावरण बन सके. गौरतलब है कि गत 22 मई को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कसबा के घुरदौर पंचायत के गंगा जीविका महिला ग्राम संगठन के आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका दीदियों से आह्वान किया था कि आप सभी शराब के चोरी छिपे कारोबार पर कठोरता से प्रहार करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel