पूर्णिया. सात दिसंबर को होने वाले जिला स्तरीय जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर काझा में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू के प्रदेश महासचिव आशीष कुमार उर्फ बब्बू ने की. उन्होंने पार्टी के तमाम के कार्यकर्ताओं से जिला स्तरीय पार्टी कार्यक्रम में भारी संख्या में भाग लेने की अपील की. सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर केनगर प्रखंड स्थित सभी पंचायत में प्रभारी, सेक्टर प्रभारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया. कार्यक्रम में मुखिया संघ अध्यक्ष राजेश कुमार साह, मुखिया नीरज मेहता, प्रखंड अध्यक्ष उदय शुक्ला, मंगल ऋषि, अंजनी पासवान, सुरेंद्र टुड्डू, संजर आलम, दाऊद आलम आदि ने संयुक्त रूप से पैक्स चुनाव में जीत दर्ज करने वाले गणेशपुर पैक्स से निर्वाचित अध्यक्ष अनवार आलम, पोठिया रामपुर के अमरजीत महतो को शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया. बैठक में पूर्व मुखिया संतोष मिश्रा,पूर्व जिप सदस्य सुनील मेहता, नोमान आलम,उपमुखिया निरंजन मंडल, बरूण साह, रमेश पोद्दार ,मो आलम,मो. मुर्तजा आलम, बिबेक मंडल,मनोहर सिंह,राजेश मेहता,अनुज भारती,आशीष कुमार,बबलू कुमार मंडल,नित्यानंद मंडल के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे. फोटो-30 पूर्णिया 18- बैठक को संबोधित करते जदयू नेता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है