पूर्णिया. रमजान में रोजा रखने के बावजूद शाम में इफ्तार के बाद रक्तवीर ने समाज के लिए अपना स्वैच्छिक रक्तदान किया. शहर के मो. जमाल खान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रोजा रखने बावजूद रक्तदान किया. यह रक्तदान जमाल ने शाम में इफ्तार के बाद किया. जमाल का कहना है कि लोग भ्रम में है कि रोजा में रक्तदान करने से परेशानी होती है. ऐसी कोई बात नहीं है. रोजा रखते हुए भी शाम में इफ्तार के बाद रक्तदान कर जरूरतमंद लोगों को मदद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए. रक्तदान महादान है. जमाल के इस जज्बे को युवा जागृति मंच के संस्थापक कार्तिक चौधरी ने सराहना करते हुए बधाई दी है. श्री चौधरी ने इस मानव सेवा कार्य में आगे आने के लिए आभार भी व्यक्त किया. श्री चौधरी ने जिले के युवाओं से आग्रह किया की स्वैच्छिक रक्तदान जरूर करें ताकि रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों की जिंदगी बच सके. इस अवसर पर विवेक आनंद, खिरोधर कुमार, दिनेश कुमार, उमर फारुख आदि ने रक्तदाता का उत्साह वर्धन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है