7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलालगढ़ पुलिस ने लूटकांड का किया उद्भेदन, लोडेड कट्टा के साथ तीन अपराधी धराये

गठित पुलिस टीम ने रुपये लूट की घटना के एक महीने बाद कांड का उद्भेदन कर संलिप्त तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

पूर्णिया. गठित पुलिस टीम ने रुपये लूट की घटना के एक महीने बाद कांड का उद्भेदन कर संलिप्त तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपराधियों द्वारा घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व एक बाइक बरामद कर लिया है. शुक्रवार को लूटकांड का खुलासा करते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि बीते 2 जनवरी को वादी पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के हेमताबाद थाना क्षेत्र के बामाइर निवासी, जो वर्तमान जलालगढ़ हरचंदपुर जन कल्याण ऑफिस में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. उनके द्वारा जलालगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी कि समय 4:10 बजे बंगाल कोल ग्रुप का कलेक्शन करके अपने ऑफिस आ रहे थे कि ग्राम हफनिया गेल इंडिया एजेंसी के पास एक बाइक पर सवान तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा पिस्तौल का भय दिखाकर कलेक्शन का 31,317 रुपये लूट लिया गया. इस संदर्भ में जलालगढ़ थाना कांड संख्या 3/25, धारा-309 (4) भान्यासं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. लूट की घटना के उद्भेदन के लिए उनके द्वारा सदर एसडीपीओ टू विमलेंदु कुमार गुलशन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. कांड का मानवीय, वैज्ञानिक व तकनीकी आधारित अनुसंधान करते हुए गुरुवार को कांड में संलिप्त अभियुक्त जलालगढ़ के एकंबा का गौरव झा, अररिया जिले के महलगांव थाना के मल्हरिया का रोहित कुमार साह व जोकीहाट थाना के चकई का शंकर कुमार को घटनाकारित करने में प्रयुक्त हथियार व बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में बीते 20 जनवरी को जलालगढ़ थानान्तर्गत दनसार पुल के एक सौ मीटर आगे सतीन क्रेडिट नेटवर्क लिमिटेड में सीएसओ पद पर कार्यरत श्रीनगर थाना क्षेत्र के मुकेश कुमार के साथ हुई लूटकांड की घटना में अपनी संलिप्तता को भी स्वीकार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधि-सम्मत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. फोटो 7 पूर्णिया 13- घटना का खुलासा करते एसपी कार्तिकेय शर्मा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel