धमदाहा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख केंदुला देवी ने की. बैठक में विभिन्न पंचायत के प्रतिनिधि ने नलजल योजना को पूरा तरह विफल बताया. वही मुख्य रूप से दमेली पंचयात के मुखिया अमित कुमार व मोगलिया पूर्णदाहा पूर्व के मुखिया अमीरचंद रमानी ने नलजल योजना का मसला उठाया. आरोप लगाया कि एक ग्लास पानी भी पीने लायक नहीं है .जबकि इससे संबंधित अधिकारी को कई बार दूरभाष पर सूचना भी दी लेकिन इसके बाद भी ना ही अधिकारी देखने आए और ना ही ठीक हुआ. वही राशन कार्ड को लेकर विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि ने कहा कि कई गरीब परिवार राशन कार्ड से वंचित हैं. वहीं जन्म म्रत्यु प्रमाण पत्र बनाने में तेजी लाने को कहा गया.वही विभिन्न विद्यालय में शिक्षकों पर मनमानी करने के आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की. बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ प्रकाश कुमार, बीपीआरओ आदित्य कुमार, प्रखड आपूर्ति पदाधिकारी व बीओ कुंदन कुमारी, उप प्रमुख चंद्रकांत मुखिया, पंचायत समिति सदस्य नीरज महतो, विशाल कुमार, अरविंद मेहता, फूल कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है