भवानीपुर. गुरुवार को सुरैती पंचायत के भिट्ठा गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास पूर्व विधायक बीमा भारती ने फीता काटते हुए नारियल चढ़ाकर किया . पूर्व विधायक बीमा भारती ने बताया कि जीवन में स्वास्थ्य का बहुत अधिक महत्व है. स्वास्थ्य के बिना जीवन अधूरा है. आज उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल बन गया है. उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने से लोगों को 24 घंटा इलाज होगा. इलाज के लिए अकबरपुर भवानीपुर जाने से राहत मिलेगी. जिला परिषद सदस्य रानी भारती ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में हमेशा डॉक्टर का अभाव रहता है. ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य की व्यवस्था होने से लोगों का समुचित इलाज समय पर होने से लोगों को राहत मिलेगी. उप स्वास्थ्य केंद्र खुलने से आकस्मिक सेवा हमेशा लोगों को मिलेगी. मौके पर अशोक भारती, दयानंद मंडल, सिकंदर मंडल, विनोद मंडल, दिलीप मंडल, महावीर मंडल, नरेश मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है