पूर्णिया. राजगीर में आयोजित एशिया कप में भारतीय हॉकी टीम के चैंपियन बनने पर जिला खेल संघ ने प्रसन्नता व्यक्त की है. संघ के अध्यक्ष गौतम वर्मा, सचिव अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष एमएच रहमान, उपाध्यक्ष अचिंतो कुमार बोस, सदस्य अमर भारती, रीना बाखला, आदेश सिंह, मनोज सिंह आदि ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय टीम ने एकाग्रता, अनुशासन और स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के चलते यह एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि भारतीय टीम ने यह साबित कर दिया कि हॉकी में भारत किसी भी देश से कड़ा मुकाबला कर सकता है और अपने पुराने इतिहास को भी दोहरा सकता है. इस जीत के द्वारा भारतीय हॉकी टीम ने आगामी 2026 के विश्व कप के लिए भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर दी है. भारतीय हॉकी खिलाड़ियों ने खेल जगत में एक नया अध्याय जोड़ दिया है और इससे सम्पूर्ण भारतवर्ष का सिर गर्व से ऊपर उठ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

