श्रीनगर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया पंचायत के डमहैली गांव में नया किसान पाठशाला सह नर्सरी उत्पादन कक्ष का उदघाटन वार्ड सदस्य राजेश टुड्डू ने किया. यह कार्यक्रम एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से संपोषित व केजीविके के द्वारा संचालित हृदय परियोजना के माध्यम से किया गया था. केजीविके सहायक प्रबन्धक धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि किसान पठशाला से किसानों को नयी फसल और नयी तकनीक का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा. किसान पाठशाला के मुख्य संचालक श्याम लाल टुडु ने बताया कि दस सदस्यीय टीम मिलकर इस पाठशाला का संचालन करेंगे. पाठशाला में प्रत्येक महीने में कम से कम दो बार कृषि आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. किसानों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिये उचित मूल्य पर टमाटर ,बैगन ,मिर्च ,पपीता का नर्सरी भी बिक्री की जायेगी. इस अवसर पर हृदय परियोजना के सहायक समन्वयक शिवम प्रकाश, पूनम कुमारी, ग्राम समन्वयक सावन कुमार, ग्रामीण मिर्ज़ा मुर्मू, बिरेंद्र टुडू, जगंन मुर्मू, दीपनारायण मरांडी, लखपती देवी, रंजु देवी, अनिता देवी आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

