पूर्णिया. शीतलहर और कड़ाके की ठंड का सिलसिला फिलहाल थमने वाला नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक राहत मिलने की गुंजाइश नहीं है. बर्फीली हवा ने कनकनी बढ़ा दी है, जिससे जनजीवन ठिठुर कर थम सा गया है. मौसम विभाग की ओर से कोल्ड डे की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बर्फीली पछुआ हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है, जिससे कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली हवा चल रही है, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है और शीतलहर का असर बढ़ा है. इधर, पूर्णिया में अधिकतम तापमान 14.5 एवं न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान की मानें, तो अगले पांच दिनों तक मौसम लगभग इसी तरह बना रहेगा. मौसम विभाग ने इसके लिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. मौसम वैज्ञानियों की मानें तो जब तक धूप का प्रभाव नहीं बढ़ता और हवा की गति कम नहीं होती, तब तक कनकनी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. बर्फीली हवाएं इस कदर चल रही हैं कि इसकी कनकनी से घरों के भीतर भी लोग कांप रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले सप्ताह की शुरुआत से तापमान में मामूली सुधार की उम्मीद है. इस बीच कड़ाके की ठंड का सबसे बुरा असर बुजुर्ग और बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. निजी एवं सरकारी अस्पतालों में बीमार बुजुर्ग और बच्चों की संख्या में इजाफा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

