– चम्पानगर थानाक्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 स्थित मोहम्मदपुर हाट धनहारा गांव में हुई वारदात केनगर (पूर्णिया). सेहरी खिलाने के बाद पति को पत्नी ने मौत की नींद सुला दी. प्रेम प्रसंग में गला मरोड़कर हत्या किये जाने की आशंका है. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. चम्पानगर थानाक्षेत्र के गोकुलपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 स्थित मोहम्मदपुर हाट धनहारा गांव में रविवार की अहले सुबह तीन बजे यह वारदात हुई. मृतक मो सैदुल हक (50) गांव के मो नजामउद्दीन का बेटा था. इस मामले में एसडीपीओ विमलेन्दु कुमार गुलशन ने चम्पानगर थाना पहुंचकर गिरफ्तार महिला से गहन पूछताछ की. प्रभारी थानाध्यक्ष महादेव रविदास ने बताया कि घटना को लेकर मृतक परिजनों की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि सेहरी खाने के बाद सैदुल की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई. घटना के बाद आसपास के दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना चम्पानगर थाना पुलिस को दी. मौके पर चम्पानगर थाना पुलिस पहुंची और फोरेंसिक टीम को घटना की तफ्तीश के लिए सूचना दी. पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से मृतक की पत्नी रजिना खातून को गिरफ्तार किया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक को तीन पुत्री है जिसमें दो विवाहित है. दो छोटे पुत्र में से एक बडा पुत्र बाहर कमाने गया हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

