22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मौजपट्टी गांव में नौ परिवार के घर जलकर राख, 10 लाख का हुआ नुकसान

10 लाख का हुआ नुकसान

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, बीकोठी. प्रखंड के मटिहानी पंचायत के वार्ड संख्या 11 मौजमपट्टी गांव में बीती रात अलाव से लगी आग से नौ परिवारों के घर जलकर राख हो गये. आग लगने से सभी परिवारों के घर में रखे नगद, जेवर,मोटरसाइकिल, साइकिल , भैंस,गाय, बकरियों समेत 10 लाख से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. इस संबंध में अंचलाधिकारी मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. हल्का कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन के आधार पर पीड़ित परिवार को नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी. जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि 1.30 बजे अभिला देवी के जल रहे अलाव से आग पहले बगल में रखे जलावन में लगी. घर के लोग आग बुझाने लगे लेकिन आग तेज होकर घर में फैलने लगी. परिजन अगल बगल के लोगों को आवाज देते हुए आग बुझाने में जुट गए लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आस पास के घरों को भी अपनी आगोश में ले लिया. देखते ही देखते अभिला देवी,ललटू शर्मा,चलितर शर्मा, सोनी देवी,दुखिया देवी, खुशी देवता,कैलाश शर्मा,रीता देवी,ममता देवी के घर धू धू कर जलने लगे. स्थानीय लोगों द्वारा काफी प्रयास के बाद आग काबू पाया गया लेकिन तबतक घर मे रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया. घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र, अंचलाधिकारी मोहन कुमार शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे एवं अग्निपीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. मौके पर विधायक द्वारा अग्निपीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel